ACHIN NEWS : Covers The Latest News

Achin News Channel Covers The Latest News #Politics #Entertainment #Bollywood #Business #Sports

Saturday, June 20, 2020

Solar Eclipse 2020: सूर्य ग्रहण से दिल्ली में भी छाएगा अंधेरा, जानें अपने शहर का पूरा टाइम टेबल

No comments :

Solar Eclipse 2020: सूर्य ग्रहण से दिल्ली में भी छाएगा अंधेरा, जानें अपने शहर का पूरा टाइम टेबल

Solar Eclipse 2020: उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में दोपहर के करीब सूर्य ग्रहण एक सुंदर वलयाकार रूप (अंगूठी के आकार का) में दिखेगा, क्योंकि चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से नहीं ढक लेगा.



  • LAST UPDATED:JUNE 21, 2020, 8:52 AM IST
नई दिल्ली. रविवार यानी 21 जून को सूर्यग्रहण (Solar eclipse) है. ये साल 2020 का पहला सूर्यग्रहण है. ग्रहण का आंशिक रूप सुबह 9.16 बजे शुरू होगा. वलयाकार (रिंग की तरह) रूप सुबह 10.19 बजे शुरू होगा और ये दोपहर 2.02 बजे खत्म होगा. वहीं ग्रहण का आंशिक रूप दोपहर 3.04 बजे समाप्त होगा.

इन भागों में दिखेगा सूर्य ग्रहण
उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में दोपहर के करीब सूर्य ग्रहण एक सुंदर वलयाकार रूप (अंगूठी के आकार का) में दिखेगा, क्योंकि चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से नहीं ढक पाएगा. वहीं जब चंद्रमा पूरी तरह सूर्य को ढक लेता है तो इसे रिंग ऑफ फायर भी कहा जाता है. ग्रहण का ये नजारा सुबह उत्तर भारत के राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा. इन राज्यों के भीतर भी कुछ प्रमुख स्थान हैं, जहां से साफ-साफ पूर्ण ग्रहण दिखेगा, जिनमें देहरादून, कुरुक्षेत्र, चमोली, जोशीमठ, सिरसा, सूरतगढ़ शामिल हैं.

दिल्ली में छाएगा अंधेरामुंबई के नेहरू तारामंडल के निदेशक अरविंद परांजपे कहते हैं, ‘दिल्ली जैसी जगहों पर दिन में 11 से 11.30 बजे तक पांच-सात मिनट तक अंधेरा रहेगा.’ उन्होंने लोगों को आगाह किया कि सूर्य ग्रहण को खुली आंखों से नहीं देखना चाहिए, यहां तक ​​कि बहुत कम समय के लिए भी बिना उपकरण के नहीं देखना चाहिए, इससे आंख की रोशनी प्रभावित हो सकती है.

यहां देखें सूर्यग्रहण लाइव:


कितना ढकेगा सूर्य
दिल्ली में लगभग 94 प्रतिशत, गुवाहाटी में 80 प्रतिशत, पटना में 78 प्रतिशत, सिलचर में 75 प्रतिशत, कोलकाता में 66 प्रतिशत, मुंबई में 62 प्रतिशत, बेंगलुरु में 37 प्रतिशत, चेन्नई में 34 प्रतिशत, पोर्ट ब्लेयर में 28 प्रतिशत ग्रहण दिखाई देगा.

कहां कब दिखेगापटना- 10:14-13:44
रायपुर- 10:24-12:10
चडीगढ़- 10:22-13:47
शिमला- 10:23-13:48
रांची- 10:36-14:09
भोपाल- 10:14-13:47
रायपुर- 10:24-13:58
मुंबई- 10:00-13:47
जयपुर- 10:14-13:44
लखनऊ- 10:26-14:47

दो साल बाद फिर दिखेगा ऐसा नजारा

ये सूर्यग्रहण कांगो, सूडान, इथियोपिया, यमन, सऊदी अरब, ओमान, पाकिस्तान और चीन से भी होकर गुजरेगा. दिल्ली में नेहरू तारामंडल की निदेशक एन रत्नाश्री ने कहा कि अगला वलयाकार ग्रहण दिसंबर 2020 में पड़ेगा, जो दक्षिण अमेरिका से देखा जाएगा. 2022 में एक और वलयाकार ग्रहण होगा, लेकिन वह शायद ही भारत से दिखाई देगा.

No comments :

Post a Comment