ACHIN NEWS : Covers The Latest News

Achin News Channel Covers The Latest News #Politics #Entertainment #Bollywood #Business #Sports

Monday, May 11, 2020

दिल्‍ली में शराब खरीदने वाले कुछ यूजर्स ने कहा कि मोबाइल पर लिंक www.qtoken.in नहीं खुल रहा था।

No comments :
दिल्‍ली में शराब खरीदने वाले कुछ यूजर्स ने कहा कि मोबाइल पर लिंक www.qtoken.in नहीं खुल रहा था। कई लोग तो घंटों कोशिश करने के बावजूद शराब के लिए ई-टोकन बुक करने में सफल नहीं हो गए।

Delhi wine shop token: ई-टोकन के लिए बनी वेबसाइट क्रैश, शराब की होम डिलीवरी जल्‍द!
दिल में ई-टोकन से मिल रही शराब। (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स

शराब की दुकानों पर लंबी-लंबी लाइनें देख दिल्‍ली सरकार ने शुरू की थी ई-टोकन व्‍यवस्‍था
पहले ही दिन टूट पड़े लोग, क्रैश हो गई ई-टोकन वाली वेबसाइट
जिन्‍हें टोकन मिला वे भी लाइन में लग गए, बिना टोकन वालों ने फिर जुटाई भीड़
शराब की होम डिलीवरी पर दिल्‍ली सरकार भी तैयार, पोर्टल बनाने के दिए निर्देश
सोमरीत भट्टाचार्य-अतुल माथुर/नई दिल्‍ली

दिल्‍ली में शराब की दुकानों (Liquor Shops in Delhi) पर ई-टोकन सिस्‍टम लागू हो गया है। बिना लाइन में लगे मनपसंद शराब खरीदने के लिए एक टाइम-स्‍लॉट बुक कर सकते हैं। दिल्‍ली सरकार ने यह व्‍यवस्‍था इसलिए की थी ताकि दुकानों से भीड़ कम हो और सोशल डिस्‍टेंसिंग फॉलो हो सके। गुरुवार को जब ई-टोकन के लिए www.qtoken.in शुरू की गई तो इतनी भीड़ ऑनलाइन आ गई कि वेबसाइट क्रैश हो गई। शुक्रवार को दुकानों के बाहर खड़े कई लोगों ने कहा कि उन्‍होंने बहुत कोशिश की ई-टोकन बुक करने की, मगर सफल नहीं हुए। फिर उन्‍होंने दुकान आकर लाइन लगा ली।

लकी यूजर्स को ही मिल पाया ई-टोकन

दिल्‍ली सरकार के अधिकारियों ने माना कि वेबसाइट क्रैश हुई थी। कई यूजर्स ने कहा कि उनके मोबाइल फोन पर वेबसाइट नहीं खुल रही थी जबकि कम्‍प्‍यूटर्स पर लिंक खुल रहा था। कुछ ने कहा कि कई घंटों तक कोशिश के बावजूद जब टोकन नहीं मिला तो उन्‍होंने ट्राई करना ही छोड़‍ दिया। प्रीत विहार में रहने वाले प्रणव गुप्‍ता बताते हैं कि उन्‍होंने कम से कम 100 बार लिंक खोलने की कोशिश मगर नहीं खुला। फिर उन्‍होंने लाइन में लगकर तीन घंटे में शराब खरीदी। शराब की दुकानों के बाहर वैसी ही भीड़ बरकरार है। सुबह से ही लोग लाइन में लग गए थे। जिनको ई-टोकन मिल चुका था वे भी जल्‍दी पहुंचकर लाइन में लगे। हर दुकान के लिए प्रति घंटे 50 स्‍लॉट दिए जा रहे हैं।

मंडे तक के टोकन बुक

दिल्‍ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार से लेकर सोमवार तक के टोकन इश्‍यू किए गए हैं। हालांकि उन्‍होंने सिस्‍टम में ग्लिच का हवाला देकर टोटल ई-टोकंस की संख्‍या बताने से मना कर दिया। गुरुवार को ही टाइम-स्‍लॉट बुक करने के लिए qtoken.in शुरू की गई थी। लॉकडाउन 3.0 में जब शराब की दुकानें खोली गईं तो भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कई जगह एक-एक किलोमीटर लंबी लाइनें देखी गईं। इस वजह से सोशल डिस्‍टेंसिंग फॉलो कराना भी मुश्किल हो गया। पहले तीन दिन तो 80 से भी कम दुकानें खुली रह सकीं।

जल्‍द शुरू होगी होम डिलीवरी

सुप्रीम कोर्ट ने शराब की होम डिलीवरी शुरू करने के पक्ष में राय रखी है। सूत्र बताते हैं कि दिल्‍ली सरकार भी इसपर फैसला कर चुकी है। एक्‍साइज डिपार्टमेंट को एक वेब पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन तैयार करने को कह दिया है। नियमों की रूपरेखा बनाई जा रही है।

No comments :

Post a Comment