Tuesday, May 12, 2020
PM मोदी के 34 मिनट के भाषण से जनता ने 34 करोड़ मीम निकाल लिए!
पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर देश को संबोधित किया. लॉकडाउन के दौरान ये उनका पांचवां भाषण था. हिसाब लगाया जाए, तो करीब 34 मिनट बोले, लेकिन शुरुआती 25 मिनट वो भारत और भारतीयों की अहमियत, उनकी भूमिका पर बोलते रहे. राहत पैकेज का ऐलान किया, लॉकडाउन-4 के लिए भी हिंट दिया, लेकिन आधे से ज्यादा भाषण होने के बाद. इसी दौरान सोशल मीडिया पर लोगों ने क्रिएटिविटी दिखानी भी शुरू कर दी. लंबे इंट्रो को लेकर मीम्स डाले, कुछ तो बहुत ही मज़ेदार. उनमें से कुछ मीम हम आप लोगों को आगे दिखाने जा रहे हैं.
# चीकू जी को गोलमाल के वसूली भाई याद आए.
वो पीएम मोदी का भाषण खत्म होने का इंतज़ार कर रहे थे, क्योंकि उन्हें पनवेल निकलना था!
No related posts
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment